About Us

मनुष्य जन्म बडी दुर्लभ वस्तु है, इसको पाकर मालिक की भक्ति से गाफिल रहना मामूली गलती नहीं है क्योंकि यह शरीर बडी मुश्किल से प्राप्त होता है। जीव लाखों योनियों के अन्दर फिरता है, करोंडों वर्ष संसार सागर में गोते खाता फिरता है, बेशुमार टेढी योनियों में टक्करें मारता और परेशान फिरा करता है तब कहीं जाकर मनुष्य का शरीर मिलता है। फिर ऐसे अनमोल शरीर को पाकर उसके असली मकसद को ना जानना और तमाम उम्र इन्द्रियों के सुखों में ही प्रवृत्त रहना आखिर अफसोस दिलाता है।

इस गहन विषय पर प्रकाश डालने के लिए इस ब्लॉग की रचना की गयी है ताकि मानव जाति को मनुष्य जन्म धारण करने के उद्देश्य की जानकारी प्राप्त हो और वह इस ज्ञान को प्राप्त करके अपने जीवन का कल्याण कर लें। 

मुझे आशा है कि पाठकगण् इस विषय को पढकर गहनता से विचार कर अपने अनमोल मनुष्य जीवन को सफल बनायेंगे, यही मेरी हार्दिक अभिलाषा है। 

Post a Comment

0 Comments